केशला में बसंती पंचमी के अवसर पर दो दिवसीय मां परमेश्वरी महोत्सव*

Date: 2025-01-30

केशला भव्य रूप से मनाई जाएगी बसंत पंचमी

news-banner
*केशला में बसंती पंचमी के अवसर पर दो दिवसीय मां परमेश्वरी महोत्सव* 


संजय सेन खरोरा 
खरोरा से लगे  ग्राम पंचायत केशला में बसंती पंचमी के अवसर पर  देवांगन समाज द्वारा दो दिवसीय मां परमेश्वरी महोत्सव मनाया जाएगा यह उत्सव प्रति वर्ष की तरह भव्य रूप से मनाया जाएगा 1 फरवरी को ग्राम स्तरीय और राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगता होगी वही 2 फरवरी को सुबह  कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसके पश्चात छत्तीसगढ के सुप्रसिद्ध कलाकार अनुराग शर्मा की जगराता का आयोजन रामलीला चौंक केशला के पास  मां परमेश्वरी मंदिर के समीप किया गया है 

Share It On:

Leave Your Comments