तीन कार्यकाल से पंचायत में बनते आ रहे पंच
वार्ड वाशी कहते है जनसेवक
रिपोर्ट संदीप सेन
खरोरा
जनपद पंचायत तिल्दा अंतर्गत ग्राम पंचायत केशला में वार्ड नंबर 20 में किरण नशीनें और 19 में छबि नशीने ने जीत हासिल की 2015 से छबि नशीने पंच बनते आ रहे हैं इस बार छबि नशीने द्वारा केशला पंचायत में पंच के रूप में तीसरी बार सेवा देंगे वार्ड नंबर 20 के जनता द्वारा इन्हें जनसेवक के रूप से जाना जाता है ग्राम पंचायत केशला के सबसे बड़े वार्ड 20 नंबर में इन्हें जनसेवक के नाम से जाना जाता है यहां की जनता कहते है हर दुख सुख में छबि नशीने परिवार द्वारा सहयोग किया जाता है यहां तक कि वार्ड वाशी कहते है कि किसी भी समस्या आनने पर एक फोन करने से छबि नशीने द्वारा समस्या का हल करने का प्रयास किया जाता है इस बार वार्ड नंबर 19 के साथ साथ 20 में भी छबि नशीने ने विजय हासिल की है वैसे ग्राम पंचायत केशला में उपसरपंच के लिए छबि नशीने नाम सबसे आगे है