शादी बरात में डॉन गिरी कर रहा युवक गिरफ्तार

Date: 2025-02-27

बरात में डॉन गिरी कर रहा युवक गिरफ्तार अल्दा में 19 वर्षीय युवक डॉन गिरी कर चलाया चाकू एक ग्रामीण घायल

news-banner
संजय सेन रायपुर|


तिल्दा समीपस्थ ग्राम पंचायत अल्दा में शादी समारोह में गांव के लोग आनंदित होकर आयोजन देख रहे थे इसी दौरान गांव के युवक राहुल यादव द्वारा समझाइस देने पर मोनू उर्फ मनीष वर्मा पिता बुधराम वर्मा उम्र 19 वर्ष ने गंदी गाली देते हुवे समझाइस देने वाले युवक राहुल यादव को चाकू से घायल कर दिया पेट में चाकू लगने के बाद घायल युवक के परिजनों ने तिल्दा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज़ जारी है तिल्दा नेवरा पुलिस द्वारा
अपराध क्रमांक - 77/2025 धारा 296, 118(2), 351(2) बी0एन0एस0 एवं 25 आम्र्स एक्ट मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर स्टील के चाकू को जप्त किया गया है

Share It On:

Leave Your Comments