जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा अध्यक्ष/उपाध्यक्ष निर्वाचन 4 मार्च को*

Date: 2025-03-02

तिल्दा जनपद अध्यक्ष हेतु अनारक्षित मुक्त है आरक्षण

news-banner
संजय सेन रायपुर|


तिल्दा 
रायपुर जिला अंतर्गत अहम क्षेत्र माने जानी वाली जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा के लिए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन दिनांक 4 मार्च 2025 को कार्यालय जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा में किया जाना प्रस्तावित है। यह जनपद धरसिंवा और बलौदा बाजार क्षेत्र से लगा हुआ है चार मार्च को अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रातः 11:00 से लिया जाएगा एवं उपाध्यक्ष पद के लिए  नाम निर्देशन पत्र दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।

निर्वाचन के दौरान जनपद पंचायत कार्यालय में केवल नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों को ही  प्रवेश दिया जाएगा।

सभी नवनिर्वाचित जनपद सदस्य गोपनीय रूप से मतदान करेंगे।

इस कार्य को संपन्न करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी एस डी एम राजस्व आशुतोष देवांगन द्वारा संपूर्ण तैयारी कर ली गई है एवं सुरक्षा की  भी व्यापक व्यवस्था की गई है। तिल्दा जनपद में कूल 25 जनपद सदस्य हैं और 102 ग्राम पंचायत है

Share It On:

Leave Your Comments