प्रदेश के हाईप्रोफाइल जनपद तिल्दा के अध्यक्ष बने टिकेश्वर मनहरे

Date: 2025-03-04

प्रशासन की दिखी उत्कृष्ट व्यवस्था

news-banner
संजय सेन रायपुर|
 




पूरे प्रदेश में  25 जनपद सदस्य वाली तिल्दा जनपद  का चुनाव सुर्खियों में रहा यहां कई दिग्गज नेताओं ने जनपद सदस्य हेतु चुनाव लड़े और नामांकन से लेकर मतदान परीणाम तक स्थित बेहद संवेदनशील रहे है ईसके बावजूद रायपुर जिला प्रशासन की तरफ से की गई मुस्तैदी से पूरी चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हुई आज जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव हेतु जनपद कार्यालय बाहर से बेरिकेटिंग की गई आवश्यक पुलिस बल रिजर्व रखी गई सीएसपी और टी आई पूरे मतदान परीणाम तक उपस्थित रहे जनपद अध्यक्ष हेतु टिकेश्वर मनहरे  25 मतों में कूल 13 मतों के साथ अध्यक्ष पद पर विजय हुवे वही उपाध्यक्ष  पद पर25 मतों में कूल 13 मतो के साथ दुलारी सुरेंद्र वर्मा विजय हुवे  वही लगातार 6 कार्यकाल से भाजपा के दिग्गज नेता वेदराम मनहरे परिवार द्वारा अध्यक्ष , उपाध्यक्ष पद पर बनने का रिकॉर्ड बना है पिछले बार सोनू मनहरे उपाध्यक्ष रहे उसके पहले, सुशीला वेदराम मनहरे जनपद अध्यक्ष रहे हैं इसी तरह 6 पंचायती कार्यकाल से बने रहने का अनूठा रिकॉर्ड बना है टिकेश्वर मनहरे और दुलारी सुरेंद्र वर्मा के जीत के पश्चात जनपद कार्यालय से लेकर पूरा तिल्दा नेवरा में गाजे बाजे के साथ विजय यात्रा निकाली गई जिसमें फूल माला और गुलाल तिलक कर जगह जगह स्वागत किया गया वेदराम मनहरे और टिकेश्वर मनहरे का हार और माला के साथ भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल, किसान नेता राजू शर्मा, दिनेश अग्रवाल ने स्वागत किया पूरे तिल्दा नेवरा में भाजपा  जिन्दाबाद की नारा से गूंज उठा

वही आम लोगों ने प्रशासन की चुनाव की रूप रेखा और चुनाव की कार्यवाही से बेहद प्रभावित हुवे तारीफ करते दिखे 

एस डी एम राजस्व आशुतोष देवांगन ने कहा कि 
सभी ने अपने दायित्व बखूबी निभाई रायपुर जिला प्रशासन द्वारा चुनाव हेतु उचित प्रबंधन की गई  बेंमता से चांदनी यदु, खैरखुट से देवेंद्र वर्मा, सरोरा से सेवती साहू, टंडवा से गीतांजलि घृतलहरे, बिलाड़ी से उतरा निषाद, मोहदा से कल्याणी सिरमौर, कुंदरु से भारती निलमलकर, चिचोली से यशोदा वर्मा, देवरी से देवव्रत शर्मा, तुलसी नेवरा से नरसिंह वर्मा, मोहगांव से कुंती वर्मा, सरफोगा से लालनी ध्रुव सरारीडीह से तुकाराम जोगी, रायखेड़ा से प्रकाश सागरवंशी, जजगीरा से संध्या वर्मा, ख़ौना से कुंजलाल वर्मा, मोहरेंगा से लेखु सेन, पंचरी से टिकेश्वर मनहरे, मोतिमपुर कला से प्रति मनहरे, बुडेरा से प्रिति जांगड़े, केशला से सरोज भारद्वाज, इल्दा से सौरभ वर्मा, बेलदारशिवानी से गंगा वर्मा, माठ से दुलारी वर्मा, अडसेना से शिवशंकर वर्मा जनपद सदस्य बने हैं

Share It On:

Leave Your Comments