तिल्दा के दो उपार्जन केंद्र में छापे के दौरान मिला धान*
धान को गोदाम में छुपा कर रखे थे प्रबन्धक
गबन करने की मंशा में फिरा पानी
छापे के बाद बर्खास्त करने और प्राथमिकी दर्ज करने लिखा पत्र
संजय सेन
रायपुर
विष्णुदेव साय सरकार पूरे छत्तीसगढ़ मैं हुवे धान खरीदी केंद्र पर जो समितियों हर साल बेमतलब धान का सार्टेज बताकर गबन करते रहें हैं उनपर कार्यवाही करने अधिकारियों को दिए है निर्देश पहले ही समितियों को उनके सार्टेज पूरा करने का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है उसके बावजूद कुछ समिति प्रबन्धक द्वारा धान गबन करने की मंशा से धान होने के बावजूद समिति में धान नहीं होने की बात कहकर शासन को धोखे में रखा गया जिसके कारण शासन के निर्देश पर आज सुबह तड़के सहकारिता विस्तार अधिकारी शशांक बल्लेवार ने तिल्दा अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति चांपा और सरफोंगा में औचक निरक्षण किया जहां समिति चांपा में 455 बोरी धान और समिति सरफोगा में 402 बोरी धान मिला ये दोनो धान खरीदी केंद्र ने शासन के सार्टेज के भरपाई करने के जवाब मैं कहा था कि एक भी बोरी धान समिति के उपार्जन केंद्र में नहीं है l समिति के उपार्जन केंद्र में छापे मारकर प्राधिकृत और कृषको के समक्ष पंचनामा तैयार किया गया और सहकारिता विस्तार अधिकारी ने समिति के प्राधिकृत को चांपा समिति प्रभारी बसंत वर्मा और सरफोंगा समिति प्रभारी तोरण लाल वर्मा को धान गबन करने की मंशा से शासन से धान छुपाकर रखने के लिए उचित कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा है।
वहीं इस मामले में सहकारिता विस्तार अधिकारी शशांक बल्लेवार ने कहा कि समिति किसानों की है। समिति में अनियमितता किए जाने वालों पर कार्यवाही होगी।