अवैध शराब के साथ शराब कोचिया गिरफ्तार

Date: 2025-03-12

होली पर भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री करने माफिया है सक्रिय आबकारी विभाग है निष्क्रिय पुलिस व सायबर यूनिट ने किया कार्यवाही शान्ति समिति के बैठक में ग्रामों के प्रतिनिधियों ने निकाली थी भड़ास एसडीएम और तहसीलदार को ग्राम पंचायत के हालत से रूबरू

news-banner
संजय सेन रायपुर 


रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना खरोरा क्षेत्र के ग्राम चिचोली स्थित पंजाबी ढाबा के संचालक अमरपाल सिंह चावला को अवैध शराब बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई है।

पुलिस ने ढाबा से अवैध रूप से रखी गई देशी और अंग्रेजी शराब सहित बिक्री की नगदी रकम भी जप्त की है, जिसकी कुल कीमत लगभग 55,500 रुपये है। आरोपी के खिलाफ थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 148/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

तिल्दा क्षेत्र में अनेक जगह में अवैध शराब बिक्री की मुद्दा लगातर जनप्रतिनिधि उठा रहे हैं देखते है शासन इसे संज्ञान में लेते हैं या नहीं 

Share It On:

Leave Your Comments