संजय सेन
रायपुर
धरसीवां विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा द्वारा का होली मिलन समारोह कल शीतलबाड़ी विधानसभा रोड पर आयोजित होगा जिसमें कई मंत्री ओर विधायक एवं क्षेत्रीय सांसद ब्रजमोहन अग्रवाल सामिल होंने की संभावना है जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अनुज शर्मा का यह होली मिलन कार्यक्रम शीतल बाड़ी में दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगा जिसमें धरसीवा विधानसभा के समस्त कार्यकर्ता मंडल पदाधिकारी आम जन स्थानीय पत्रकार और मंत्री विधायक व सांसद सामिल होंगे संभावना यह सीएम के सामिल होने की भी संभावना जताई गई है चूंकि पद्मश्री अनुज शर्मा स्वयं राष्ट्रीय स्तर के कलाकार व गायक भी हैं इसलिए उनका यह होली कुछ हटकर विशेष रूप से शानदार होगा