तुलसी उपसरपंच ने जन्मदिन पर कराया न्योता भोज*

Date: 2025-03-19

स्कूल के बच्चो को पौष्टिक आहार हेतु किया जाता है न्योता भोज

news-banner
संजय सेन 

तिल्दा

तिल्दा समीपस्थ ग्राम पंचायत तुलसी में युवा समाज सेविका और नवनिर्वाचित उपसरपंच मनीषा वर्मा ने अपने जन्म दिवस पर शासकीय स्कूल तुलसी के बच्चो न्योताभोज खिलाकर अपना जन्मदिन मनाई इस दौरान बच्चो के द्वारा और स्कूल परिवार के द्वारा मनिषा वर्मा को जन्म दिवस की बधाई दी गई
इस अवसर पर प्रधान पाठक रूद्र कुमार वर्मा,नरसिह वर्मा जनपद सदस्य,चंद्रिका वर्मा, अरुण कुमार वर्मा, सुजाता बर्मा, सीमा वर्मा, आशा लता तुरकाने, रजनी तारा टंडन परमानंद वर्मा मनीष शर्मा उपस्थित रहे

Share It On:

Leave Your Comments