संजय सेन
तिल्दा
तिल्दा समीपस्थ ग्राम पंचायत तुलसी में युवा समाज सेविका और नवनिर्वाचित उपसरपंच मनीषा वर्मा ने अपने जन्म दिवस पर शासकीय स्कूल तुलसी के बच्चो न्योताभोज खिलाकर अपना जन्मदिन मनाई इस दौरान बच्चो के द्वारा और स्कूल परिवार के द्वारा मनिषा वर्मा को जन्म दिवस की बधाई दी गई
इस अवसर पर प्रधान पाठक रूद्र कुमार वर्मा,नरसिह वर्मा जनपद सदस्य,चंद्रिका वर्मा, अरुण कुमार वर्मा, सुजाता बर्मा, सीमा वर्मा, आशा लता तुरकाने, रजनी तारा टंडन परमानंद वर्मा मनीष शर्मा उपस्थित रहे