तिल्दा में देश और विदेश के डॉक्टर देंगे निशुल्क सेवा

Date: 2025-03-19

चेट्रीचंद्र महोत्सव पर 22 को निशुल्क स्वास्थ शिविर*

news-banner
संजय सेन


तिल्दा-नेवरा। सिंधी पंचायत युवा विंग चेट्रीचंद्र महोत्सव  के अवसर पर 22 मार्च को सर्वसामाज के लिए नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन करने जा रही है। यह जानकारी संस्था के राहुल तेजवानी ने दी। बताया कि शिविर में प्रदेश के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर निखिल मोतिरामानी हृदय रोग विशेषज्ञ,गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली से डॉक्टर जोगेश विशानदासवानी हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर निमेष नेभानी हड्डी रोग विशेषज्ञ ऑर्थोस्कॉपिक सर्जन जर्मनी से, डॉक्टर सुमेधा चर्म रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूज्य सिंधी पंचयात भवन तिल्दा मे देंगे। उक्त कैंप में लिपिड प्रोफाइल ,ईसीजी,शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच भी निशुल्क रखी गई है।

Share It On:

Leave Your Comments