तिल्दा नेवरा में सड़क हादसे में फ़िर गई दो लोगो की जान*

Date: 2025-03-26

news-banner
भीड़ ने ब्रेकर और बाय पास रोड बनाने कीया चक्का जाम 

संजय सेन रायपुर 


तिल्दा नेवरा की सड़क  मे हर दूसरे दिन हो रहें हादसे दिन प्रति दिन विभत्स रूप ले रहि है   20 मार्च को दो लोग की सड़क हादसे में मौत हुई थी वहीं आज फ़िर दो लोगो की मृत्यु हुई आज मढ़ी निवाशी सनत साहू उम्र 50 वर्ष व उरकुरा निवाशी प्रेम लाल निर्मलकर  54 वर्ष भजन और पूजा के लिए ग्राम मढ़ी से ग्राम ओडगन जा रहे थे वहीं रास्ते में तिल्दा समीपस्थ ग्राम तुलसी में हाईवा गाडी क्रमांक cg 25 H 1853 की ठोकर से मौत हो गई 

लगातार सड़क हादसे से जनता हो गई भयभीत किया चक्का जाम 

आए दिन हो रहे लगातार सड़क हादसे से  भयभीत जनता ने चक्का जाम करके तत्काल ब्रेकर और बायपास बनाने की मांग की जिसको देखते हुवे तत्काल ब्रेकर बनाया गया वही मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं 

भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने गुस्साई भीड़ से संवाद करके शांत  किया वही जनपद सदस्य नरसिंह वर्मा, शत्रुहन साहू ,तुलसी सरपंच गुलाब चंद व ग्रामीण प्रतिनिधि उपस्थित थे 


एस डी एम आशुतोष देवांगन और आलाअधिकारी तत्परता के साथ भीड़ से संवाद करके समझाने की प्रयास की गई व जनता की मांग को सुनी इस दौरान पुलिस अधिकारी केशरी नंदन, टी आईं सत्येंद्र सिंह श्याम व पुलिस बल उपस्थित थे

Share It On:

Leave Your Comments