मंत्री टंकराम वर्मा ने शिक्षकों का शॉल और श्रीफल से किया सम्मान

Date: 2025-09-05

उच्च शिक्षा विभाग में बहुत काम करने की जरूरत : टंकराम वर्मा

news-banner
रिपोर्ट संजय सेन 


तिल्दा-नेवरा। शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर तिल्दा के पीएमश्री कन्या विद्यालय में आयोजित "शिक्षक सम्मान समारोह-2025" में मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए। मंत्री वर्मा ने इस अवसर पर शिक्षकों को उनके योगदान के लिए शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों की समर्पित निष्ठा तथा निरंतर प्रयासों से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा प्राप्त हो रही है। शिक्षकों यह योगदान न केवल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है, बल्कि राष्ट्र की प्रगति में भी अमूल्य सहयोग प्रदान करता है।

शिक्षकों की मांग को अभिमन्यु वर्मा ने भाजपा सरकार के पूर्व कार्यकाल में दिए जा रहे केंद्र के अनुरूप महंगाई भत्ते जैसे अन्य सुविधाएं को पुनः प्रारंभ करने जैसे अन्य मांग को रखी जिसको मंत्री ने सहमति जताई 

टंकराम वर्मा ने कहा कि कि हमकों उच्च शिक्षा विभाग में बहुत सा काम करने की जरूरत है। पहले तो प्राध्यापक की कमी है। जितने डेपुटेशन में बाहर गए हैं। जितने कहीं-कहीं संलग्न हैं। उनको वापस लाओ। उनको हम कॉलेज भेजेंगे। जितनी शिकायत आ रही है अध्यापकों की कमी की। पदोन्नति, वेतन, पेंशन सब रुका हुआ है। एक महीने में क्लियर करने के निर्देश दिए गए हैं।

मंत्री वर्मा ने कहा कि जितने लोग काम नहीं कर पा रहे हैं। हम फिल्टर करेंगे। जो राजधानी में बैठे हैं। जिन्हें राजधानी में रहना मंजूर है लेकिन काम करके दिखाना पड़ेगा। नहीं तो वापस तुरंत अंचल में भेजेंगे और हमको शिक्षक की समस्याओं का समाधान करना है। जब तक शिक्षक की समस्या समाधान नहीं होगा। पढ़ने में मन लगेगा नहीं। 

मंत्री वर्मा ने कहा कि वैसे ही हम अपने स्कूल शिक्षा विभाग,जो हमारे विधानसभा का है उसमें चाहते हैं कि हमारा शिक्षा में अच्छा नाम हो। हमारे बच्चे आगे बढ़ें। मेरा बहुत सपना है काम करने का। यह बलौदाबाजार विधानसभा 90 विधानसभाओं में एक मॉडल दिखाना चाहिए। हमारे सरपंचों को भी कहता हूं कि गांव में आप एक सीसी रोड मत बनवाइए चलेगा लेकिन स्कूल में बाउंड्रीवालों होना चाहिए। गांव में सामुदायिक नहीं हो लेकिन स्कूल में शौचालय और पीने के पानी व्यवस्था होना चाहिए।

मंत्री वर्मा ने कहा कि गांव में जितने लोग शरारती हैं। वे आक्रमण करते हैं तो स्कूल में ही करते हैं। यह बहुत तकलीफ है। हम सबको स्कूल की सुरक्षा में ध्यान देना है। कैसे हो हमारा स्कूल, शिक्षक के साथ तालमेल बिठाकर के काम करना है।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री और रायपुर जिला पंचायत सांसद प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला खुमान वर्मा, जनपद सदस्य नरसिंह वर्मा, पलक विकाश सुखवानी,मनोज निषाद, नरसिंह वर्मा, टेकराम यादव, गोपाल साहू, आदर्श वर्मा उपस्थित रहे

Share It On:

Leave Your Comments