रिपोर्ट संजय सेन
दिल्ली
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी (RSS 100th Anniversary) समारोह की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी RSS के 100 साल पूरे होने पर खास प्रकार का डाक टिकट और सिक्का जारी किया है।डाक टिकट पर 1963 गणतंत्र दिवस परेड की तस्वीर। यह सिक्का और टिकट काफी सूर्खियां बटोर रहा है। आजादी के बाद इतिहास में पहली बार संघ के लिए डाक टिकट और सिक्का जारी किया गया है।
RSS के 100 साल पर खास डाक टिकट
पीएम मोदी के द्वारा RSS के शताब्दी समारोह पर जारी डाक टिकट कई मायनों में खास है। इसपर RSS कार्यकर्ताओं की परेड करते हुए तस्वीर छपी है। यह तस्वीर 1963 परेड की है।
1925 को विजयदशमी के दिन महाराष्ट्र नागपुर के मोहतेबाड़ा से कुछ कार्यकर्ताओ के साथ राष्ट्र सेवा की ध्येय लिए स्वयं सेवी संस्था राष्ट्रिय स्वयं सेवक का हर राज्य में और हर ज़िले में और प्रत्येक नगरों में इसके सदस्य हैं सबसे बड़ी स्वयं सेवी संस्था के रुप में जाना जाता है का इस विजयी दशमी को सौ वर्ष पूर्ण हो रहा है इसे बड़े भव्य पैमाने पर अयोजन किया जा रहा है सभी स्वयं सेवकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है